नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today : गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 400 रुपये का उछाल दर्ज हुआ। इसी के साथ सोने के दाम 41,524 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम बढ़ने के पीछे शादीयों का मौसम बताया जा रहा है और ग्लोबल मार्केट में इसकी डिमांड भी बढ़ी हुई है। मालूम हो बुधवार को सोना 41,124 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था।
चांदी के दाम बढ़े हुए दिखे
वहीं चांंदी के दाम की बात करें तो इसकी कीमत 737 रुपये बढ़ कर 47,392 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि बीते दिन यानी की बुधवार को चांदी 46,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिका। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की माने तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत में 400 रुपये का उछाल दर्ज हुआ है। आने वाले महीनों में सहालगों का सीजन होने की वजह से सोने की डिमांड में बढ़त देखी जा रही है।
ग्लोबल मार्केट में सोने- चांदी के दाम
वहीं रुपया डाॅलर के मुकाबले कमजोर नजर आया। गुरुवार को ओपनिंग ट्रेड की बात करें तो रुपये में डाॅलर की तुलना में 19 पैसे की गिरावट दर्ज हुई है। इसी के साथ रुपया 71.47 पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोना- चांदी दोनों के ही रेट बढ़े हुए नजर आए। एक ओर जहां सोने में 1,582 डाॅलर प्रति औंस का उछाल दिखा, वहीं चांदी में 17.72 डाॅलर प्रति औंस की बढ़त नजर आई।
Business News inextlive from Business News Desk