नई दिल्ली (पीटीआई)। गुरुवार को देश में सोने का दाम 74 रुपये लुढ़क कर 38985 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। डाॅलर के मुकाबले रुपये के मजबूत रूख के चलते ऐसा हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक वहीं बीते दिन यानी की बुधवार को सोने के दाम 39059 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि चांदी के दाम की बात करें तो ये 771 रुपये नीचे गिर कर 45539 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। वहीं बुधवार को चांदी 46310 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
रूपया दिखा मजबूत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक हाजिर कारोबार में 24 कैरेट के सोने के दाम भी 74 रुपये नीचे दिखे। वहीं रुपये में डाॅलर के मुकाबले 7 पैसे की मजबूती दर्ज हुई। बता दें कि अमेरिका-चाइना की ट्रेड डील की खबरों की वजह से सोने के दामों में बीते दो दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी दोनों के ही दाम स्थिर रहे।
वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के दाम
गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम 1475.4 प्रति औंस और चांदी के रेट 16.88 प्रति औंस रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड वीपी के कमोडिटीज रीसर्चर नवनीत दमानी ने कहा, 'अमेरिका ने ब्राजील और अर्जेंटीन पर आयात शुल्क बढ़ा है और उसके साथ-साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों ने सोने के बाजार में सकारात्मकता बनाए रखी।'
Gold Rate Today: सोना 332 रूपये महंगा, चांदी के भाव भी बढ़े
Business News inextlive from Business News Desk