नई दिल्ली (पीटीआई)। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत फ्लैट 59,505 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर ग्लोबल रुख होने के कारण सोने को भाव में कोई बढ़ोतरी नही दिखी।
चांदी 72,500 प्रति 1 किलोग्राम पर बिकी
घरेलू साराफा बाजार में दूसरे सत्र में चांदी का रेट 72,500 प्रति 1 किलोग्राम पर स्थिर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सोमिल गांधी ने यह भी बताया कि दिल्ली के हाजिर बाजार में सोनें की कीमतें सोमवार के रेट पर ही यानि 59,505 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। रुपये में आई मजबूती के कारण दुनियाभर के बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई, लेकिन इस असर भारत के बाजार पर नहीं पड़ा। गांधी ने कहा कि पिछले दो सत्रो में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 0.33 प्रतिशत की मजबूती दिखी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में सोने का सौदा बढ़त के साथ 1,930 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रेट पर हुआ जबकि चांदी का भाव 23.14 डॉलर प्रति औंस के रेट पर दर्ज किया गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा कि डॉलर में आई कमजोरी और बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण सोने के भाव में मामूली रुप से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
Business News inextlive from Business News Desk