नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव बृहस्पतिवार को 271 रुपाये उछल कर 51,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय सराफा कीमतों में तेजी और रुपये में कमजोरी से सोना-चांदी के भाव में उछाल देखने को मिला। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 51,399 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव में हुए था।

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोना 1,932 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी का भाव 818 रुपये उछल कर 68,425 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंचा। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 67,607 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया था। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1,932 डाॅलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी का रेट 25.40 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।

कोमेक्स के हाजिर बाजार में सोने का सौदा मजबूत भाव पर

मुद्रा बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 15 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 75.95 रुपये रही। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से कच्चे तेल में उछाल से रुपये की कीमत दबाव में रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि कोमेक्स के हाजिर बाजार में सोने का सौदा मजबूत भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk