नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव मंगलवार को 116 रुपये उछल कर 44,374 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी की वजह से यहां सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई। रुपये में मजबूती के बावजूद सोने के भाव में बढ़ोतरी हुई। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में 3 पैसे की मजबूती आई। एक डाॅलर की कीमत 72.34 रुपये रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,738 डाॅलर प्रति औंस
पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 44,258 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था। घरेलू सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी के रेट में 117 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई। एक किलोग्राम चांदी के भाव 65,299 रुपये रहा। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 65,416 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने के भाव 1,738 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के रेट 25.53 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे।
Business News inextlive from Business News Desk