नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 134 रुपये फिसल कर 50,601 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख के बीच घरेलू सराफा मंदा रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 50,735 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,869 डाॅलर प्रति औंस

घरेलू सराफा बाजार में बुधवार को चांदी का रेट 169 रुपये लुढ़क कर 62,787 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र चांदी का सौदा 62,956 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया था। कोमेक्स के हाजिर बाजार में सोने का सौदा मामूली तेजी के साथ 1,869 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया। वहीं चांदी का रेट बुधवार को 22.61 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।

यूएस ट्रेजरी यिल्ड में उछाल से सोने का भाव स्थिर

आरबीआई के अचानक कर्ज महंगा करने और यूएस फेडरल रिजर्व के पाॅलिसी डिसिजन से पहले अमेरिकी डाॅलर की तुलना में भारतीय रुपया 8 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 76.40 रुपये रही। मजबूत डाॅलर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले एशिया में शुरुआती कारोबार के दौरान मेटल का सौदा नीचे भाव पर किया गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि यूएस ट्रेजरी यिल्ड में उछाल तथा यूएस फेड के फैसले से पहले की वजह से सोने का भाव स्थिर बना रहा।

Business News inextlive from Business News Desk