नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 50 रुपये फिसल कर 59,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबक, इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट से घरेलू सराफा के भाव प्रभावित रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 59,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,914 डाॅलर प्रति औंस
घरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का रेट 76,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर बना रहा। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव फिसल कर 1,914 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट 24.17 डाॅलर प्रति औंस रहा।
ब्याज दरों पर बैंकर्स के रुख पर निवेशकों की नजर
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि जैक्शन हाॅल में दुनिया के टाॅप बैंकर्स द्वारा महंगाई के काबू में होने तक ब्याज दरों में सख्ती संबंधी रुख काे निवेशक अब भी विश्लेषण कर रहे हैं। यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने कहा था कि महंगाई को लेकर फेड के 2 प्रतिशत लक्ष्य हासिल होने तक केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने से नहीं हिचकेगा।
Business News inextlive from Business News Desk