नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव शुक्रवार को 188 रुपये उछल कर 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर सोने में सुधार की वजह से घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 46,272 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,791 डाॅलर प्रति औंस
घरेलू बाजार में शुक्रवार को चांदी के रेट 173 रुपये की तेजी के साथ 67,658 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 67,485 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ सोने के भाव 1,791 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट मामूली तेजी के साथ 26.35 डाॅलर प्रति औंस पर पहुंच गए।
Business News inextlive from Business News Desk