हीरे मोती भी लगे
दुबई के ऑटो इवेंट ऑटोमेकेनिका में दुनिया भर में कई तरह की कारें आती हैं। जिसमें एक से बढकर एक महंगी व खूबसूरत कारें आती हैं लेकिन इस बार यहां पर एक सोने की कार पेश की गई है। मिलियन यूएस डॉलर की गॉडजिला कार की खूबसूरती को देखकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे। इस कार को कुहल रेसिंग की ओर से पेशकल मंगलवार को दुबई के ऑटो इवेंट ऑटोमेकेनिका-2016 में पेश किया गया। कुहल रेसिंग स्पोर्टस कारों को सजाने-संवारने का कारोबार करती है। यह कार गोल्ड प्लेटेड होने के साथ ही हीरे मोती से भी जड़ी है। सोने से चमकती इस कार को जैसे ही वहां पेश किया गया लोगों की आंखे खुली की खुली रह गईं। इस कार को देखने वालों की भीड़ लगी रही। कंपनी ने इसकी खूबसूरती के साथ ही इसके फीचर्स पर भी विशेष ध्यान दिया है।
फीचर्स काफी अच्छे
शायद इसीलिए इस गॉडजिला कार की कीमत 10 लाख डॉलर रखी गई है। जिसकी भारतीय बाजार में कुल यानी 6.7 करोड़ रुपये कीमत होगी। कुहल रेसिंग ने निसान की आर 35 जीटी-आर कार को गोल्डन गॉडजिला का रूप दिया है। इसके अलावा फर्म ताकाहिको इजावा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसने गॉडजिला की नक्काशी पर विशेष ध्यान दिया है। इस गॉडजिला कार में 3.8 लीटर क्षमता वाला वी 6 ट्विन टर्बो इंजन दिया गया है। यह इंजन 545 हॉर्स पावर की पावर और 467 एलबी फुट का टार्क पैदा करता है। सबसे खास बात ये है कि इसके इंजन में आवाज काफी कम है। कार में सींटे काफी आरामदायक हैं। कार में हुड, बेल्टलाइन तो अच्छी है ही इसके अलावा इसमें बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले भी दी गई है।Business News inextlive from Business News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk