कानपुर। फोर्ब्स ने दुनिया भर के इस साल के टॉप 10 सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के दो बडे़ स्टार्स भी शामिल हैं। फोर्ब्स की इस लिस्ट के दायरे में आने वाले ये दो बडे़ स्टार्स हैं अक्षय और सलमान। अक्षय और सलमान इस लिस्ट में आठ हॉलीवुड एक्टर्स के नाम के साथ शामिल हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार सातवें स्थान पर हैं तो सलमान खान नौवें नंबर पर हैं। वहीं पहले स्थान पर हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लोनी हैं। जॉर्ज क्लोनी की फीस जान कर आपकी आंखे फटी रह जाएंगी। 2017 से 2018 के बीच जॉर्ज की फीस 239 मिलियन डॉलर रही। जानें अक्षय और सलमान की सालाना फीस के बारे में।
अक्षय या सलमान कौन रहा आगे
'गोल्ड' स्टार अक्षय कुमार और 'रेस 3' एक्टर सलमान खान की सालाना फीस जान उनके फैंस को विश्वास नहीं होगा। फोर्ब्स की इस लिस्ट में अक्षय 35.5 मिलियन डॉलर की सालाना फीस के साथ सातवें स्थान पर हैं। वहीं सलमान 37 मिलियन डॉलर की सालाना फीस के साथ इस लिस्ट में नौवें स्थान पर हैं। हाल ही में इन दोनों की फिल्म 'गोल्ड' और 'रेस 3' रिलीज हुई है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। सलमान की फिल्म 'रेस 3' ने सिर्फ तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ दिए। वहीं 'गोल्ड' का जलवा अब तक कायम है।
जानें लिस्ट में और कौन है शामिल
फोर्ब्स की साल 2018 की इस लिस्ट में जॉर्ज क्लूनी 239 मिलियन डॉलर की सालाना कमाई के साथ नंबर वन स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं दूसरे नंबर पर रहे ड्वेन जॉनसन की 124 मिलियन डॉलर की कमाई है। रॉबर्ट डाउनी जूनियर 81 मिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर और क्रिस हेम्सवर्थ 64.5 डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर रहे। वहीं जैकी चैन 45.5 मिलियन डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर हैं। हलांकि छठे नंबर पर रहे विल स्मिथ 42 मिलियन यूएस डॉलर की सालाना कमाई करते हैं। सातवें पर अक्षय कुमार हैं और आठवें स्थान पर ऐडम सैंडलर 39.5 मिलियन डॉलर सालाना कमाते हैं। नवें नंबर पर सलमान खान हैं और दसवें नंबर पर क्रिस इवान्स की 34 मिलियन डॉलर साल की कमाई है।
देशी ब्वॉयज अक्षय-जॉन की टक्कर में 7 दिनों के अंदर मालामाल हुआ बॉक्स ऑफिस, जानें कौन रहा आगे
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk