पणजी (एएनआई)। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को आगामी गोवा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों की घोषणा की। गौरतलब है कि गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम सूची में नहीं है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत सांकेलिम से चुनाव लड़ेंगे, जबकि डिप्टी सीएम मनोहर अजगांवकर मडगांव से चुनाव लड़ेंगे।

पर्रिकर के बेटे से चल रही बातचीत
पंजिम से मौजूदा विधायक को टिकट दिया गया है, जबकि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को अन्य विकल्पों की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने पहले विकल्प से इनकार कर दिया। यह जानकारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रेस कांफ्रेंस में दी। देवेंद्र ने कहा हमें लगता है कि उत्पल को हमारी बात से सहमत होना चाहिए।

आप कर चुकी सीएम चेहरे का एलान
गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी। अमित पालेकर आगामी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "अमित पालेकर गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं।"

National News inextlive from India News Desk