पणजी/नई दिल्ली (एएनआई/आईएएनएस)। अमित पालेकर आगामी गोवा विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इसकी घोषणा की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "अमित पालेकर गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। अमित पालेकर पेशे से वकील हैं और भंडारी समुदाय से आते हैं।"
सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप
आप ने यह भी घोषणा की है कि वह गोवा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के अलावा ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), शिवसेना और अन्य दल भी मैदान में हैं। गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे। मतगणना 10 मार्च को होगी।
गोवा में नहीं होगा महागठबंधन
गोवा में कांग्रेस, शिवसेना और राकांपा आपस में गठबंधन करने को तैयार नहीं है। तीनों दलों ने महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी का गठन किया है, लेकिन गोवा में कांग्रेस पहले से ही गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन में है। सूत्रों का कहना है कि उसे लगता है कि एनसीपी और शिवसेना चुनाव मैदान में बीजेपी के वोट बंट जाएंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, "एनसीपी और शिवसेना ने गोवा में एमवीए जैसा गठबंधन बनाने की कोशिश की, लेकिन कांग्रेस से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।" शिवसेना नेता ने अतीत में राहुल गांधी से मुलाकात की थी। और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसके लिए काम किया, लेकिन चीजें नहीं निकलीं क्योंकि कांग्रेस का आकलन है कि लोग बदलाव के लिए वोट करेंगे।
National News inextlive from India News Desk