लंबे फिल्मी करियर के बाद गोवा में जा बसी हैं किमी काटकर
फिल्म में जिस 'जुम्मा' (फिल्मी नाम) के लिए अमिताभ बच्चन यह गाना गा रहे हैं। वह कोई और नहीं अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री किमी काटकर हैं। जो लंबे फिल्मी करियर के बाद गोवा में जा बसी हैं। उनका घर मापुसा इलाके में आता है। गोवा विधानसभा की ऐसी सीट जिस पर पिछले चार चुनावों से बीजेपी के फ्रांसिस डीसूजा लगातार जीतते आ रहे हैं।
पति शांतनु के साथ मिलकर गोवा में चलाती हैं फोटोग्राफी स्कूल
किमी काटकर आजकल वह अपने पति शांतनु के साथ मिलकर गोवा में फोटोग्राफी स्कूल चलाती हैं। जिस दौर में 'हम' रिलीज हुई थी। अगर वही दौर रहा था तो जिस भी मतदान केंद्र के बाहर वह वोट डालने पहुंचती लोग अमिताभ की तर्ज पर वही गाना गुनगुना रहे होते। उनकी आखिरी फिल्म 'हमला' 1992 में रिलीज हुई थी। फिर उन्होंने शादी कर ली। गोवा में फोटोग्राफी स्कूल खोलने का आइडिया उनके पति का था। वैसे गोवा से बेहतर तस्वीरें खींचने के लिए जगह कौन सी हो सकती है।
हिंदु मंदिर की जगह पर पुर्तगालियों का बनाया 'लेडी ऑफ मिरेकल्स'
कभी मापुसा सीट पर क्षेत्रीय राजनीतिक दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का जलवा हुआ करता था। जब उसका असर कम हुआ तो यह सीट बीजेपी की झोली में चली गई। जो तब से अब तक उसके पास बरकरार है। यहां हिंदु मंदिर की जगह पर पुर्तगालियों का बनाया 'लेडी ऑफ मिरेकल्स' चर्च है। 1594 में बने इस चर्च का वार्षिकोत्सव बेहद प्रसिद्ध है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk