नई दिल्ली (पीटीआई)। Global Innovation Index में सबसे ऊपर स्वीडन  

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यहां ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) रैंकिंग बुधवार को जारी की। जीआईआई रैंकिंग कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, इनसीड और यूएन वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूआईपीओ) और जीएनआई नॉलेज पार्टनर्स द्वारा सालाना प्रकाशित की जाती है।

Azim Premji Birthday: इस दानवीर बिजनेसमैन ने इस तरह की थी करियर की शुरुआत

नौकरियां: 8000 से ज्यादा स्टाफ नर्स की भर्ती, 39 साल तक के उम्मीदवार यहां करें अप्लाई

टाॅप 10 देशों में ये हैं शामिल

इसके 12 वें संस्करण में, जीआईआई 80 संकेतकों के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंक करता है, जिसमें बौद्धिक संपदा निर्माण दर से लेकर मोबाइल-एप्लिकेशन निर्माण, शिक्षा व्यय और वैज्ञानिक और तकनीकी प्रकाशन शामिल हैं। स्विट्जरलैंड ने सूचकांक में अपना नंबर-एक स्थान बरकरार रखा। शीर्ष 10 में अन्य अर्थव्यवस्थाएं हैं: स्विट्जरलैंड, अमेरिका, नीदरलैंड, यूके, फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और इजरायल।

Business News inextlive from Business News Desk