जिनेवा (आईएएनएस)। डब्ल्यूएचओ ने 30 जनवरी को कोरोना वायरस महामारी घोषित किया था। इस बात के बृहस्पतिवार को छह महीने हो जाएंगे। एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए टेड्रोस ने कहा कि तब से दुनिया भर में 1.6 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित और 640,000 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह छठवीं बार है जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गई है। लेकिन इस बार मामला सबसे ज्यादा गंभीर है।
दुनिया बदल चुकी इसके बावजूद उपाय करने की जरूरत
टेड्रोस ने कहा कि महामारी लगातार बढ़ रही है। पिछले छह सप्ताह के दौरान दुनिया भर में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले करीब-करीब दोगुने हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि दुनिया बदल चुकी है इसके बावजूद बेसिक उपायों के जरिए संक्रमण को रोक कर लोगों की जान बचाना ही काफी नहीं होगा बल्कि संक्रमितों का पता लगाना होगा, उनकी जांच करनी होगी, उनका उपचार करना होगा और उनके संपर्क में आए लोगों क्वाॅरंटीन करना होगा।
लगातार प्रयास करने रहने से नियंत्रित हो सकेगी महामारी
देश और समुदायों को सभी सलाहों का सावधानीपूर्वक पालन करना जरूरी है। सभी को मिलजुल कर लगातार अच्छा प्रयास करते रहना जरूरी है। तभी हम महामारी को बड़े स्तर पर फैलने से रोक पाएंगे। कंबोडिया, न्यूजीलैंड, रवांडा, थाईलैंड, वियतनाम और प्रशांत तथा कैरिबियाई द्वीपों ने प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमें बड़े स्तर पर कनाडा, चीन, जर्मनी और दक्षिण कोरिया से सीख लेकर महामारी पर नियंत्रण करना होगा।
International News inextlive from World News Desk