चाहिए ऊंचा-लंबा कद,तो अपनाएं ये टिप्‍स

टिप नंबर वन: कुछ ऐसी ड्रेसेज कैरी करें जिसमें आपके पैर दिखाई पड़ें, जैसे स्कर्टस, क्वार्टर पैंटस और शॉर्टस इससे आपकी हाइट एवेरेज से ज्यादा नजर आयेगी।

चाहिए ऊंचा-लंबा कद,तो अपनाएं ये टिप्‍स

टिप नंबर दो: शॉर्ट या मीडियम हाइट का टॉप और हाई वेस्ट की जींस का कांबिनेशन भी आपको लंबा दिखने में मदद करेगा।

चाहिए ऊंचा-लंबा कद,तो अपनाएं ये टिप्‍स

टिप नंबर तीन: छोटे और गोल गले की ड्रेसेज या टॉप की जगह डीप और वी नेक वाली ड्रेसेज अपने कलेक्शन में शामिल करें। ब्लाउज हों या टॉप हमेशा गहरे गले के पहने।

चाहिए ऊंचा-लंबा कद,तो अपनाएं ये टिप्‍स

टिप नंबर चार: सबसे बड़ी बात आप ज्यादातर लाल, नीले हरे या ऐसे ही ब्राइट कलर की ड्रेसेज सलेक्ट करें और टॉप टू बॉटम सिंगल कलर ही कैरी करें तो आपकी हाइट ज्यादा अच्छी नजर आयेगी।

चाहिए ऊंचा-लंबा कद,तो अपनाएं ये टिप्‍स

टिप नंबर पांच: लांग टेल का गाउन आपकी हाइट को लंबा दिखायेगा तो पार्टीज में इस तरह की ड्रेसेज ही ट्राई करें। कुछ डिफरेंस के लिए इंडियन फ्यूजन वाले गाउन भी सलेक्ट कर सकती हैं।

चाहिए ऊंचा-लंबा कद,तो अपनाएं ये टिप्‍स

टिप नंबर छह: लास्ट में सबसे खास बात ये सब कुछ जैसा की आपको पहले से ही पता होगा कि हाई हील के साथ कैरी करना ही बेहतर होगा। क्योंकि लंबा दिखने में सबसे ज्यादा हैल्प तो हील ही करेंगी। बस ये देख लें की पार्टीज में स्टिलेटो अच्छे लगेंगे तो डेली वियर में प्लेटफार्म हील्स या ब्राड हील बेहतर होंगी। 

Health News inextlive from Health Desk

 

inextlive from News Desk