बचपन में कोई परेशानी नहीं
इस लड़की का नाम शीयोलिन है जिसकी उम्र 17 साल है। उसे बचपन में किसी भी तरह की स्वास्थ दिक्कतें नहीं हुई लेकिन किशोरावस्था में आते-आते उसें कई हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम होने लगी। उसके पीठ के निचले हिस्से में कई दिनों से दर्द रहने लग गया था। एक दिन अचानक ये दर्द इतना ज्यादा बड़ गया कि उसके लिए इसको सहन कर पाना मुश्किन हो गया था। असहनीय दर्द के चलते शीयोलिन ने डॉक्टर को दिखाया जहां अल्ट्रासाउंड होने पर पता चला कि उसके शरीर में दो नहीं बल्कि चार किडनियां हैं।

निकाली एक्स्ट्रा किडनियां
डॉक्टर्स ने बताया की ये रीनल मांस्ट्रोसिटी नाम की एक बिमारी है जो करोंड़ो लोगों में से किसी एक को ही होती है। हाल ही में डॉक्टर्स ने शीयोलिन के शरीर में से एक्स्ट्रा दो किडनियों को सर्जरी द्वारा निकाल दिया है। सर्जरी के बाद से शीयोलिन को किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं हो रहीं है और वो पूरी तरह से स्वस्थ है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk