फेसबुक पर हुआ दोनों को प्यार
जनाब हम बात कर रहे हैं कजाकिस्तान से आईं जहाना की। हरियाणा के समैण गांव निवासी टीनू सऊदी अरब में वेल्डिंग का काम करता था। अक्टूबर 2015 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती जाहना नाम की लड़की से हुई। 8 माह की ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई किसी को पता नहीं चला। जाहना ने टीनू से शादी करने की इच्छा जताई। उसने अपने बारे में सबकुछ बताकर कहा कि इसके लिए उसे शादी करने के लिए इंडिया आना होगा। फेसबुक पर टीनू से शादी का वादा होने के बाद जाहना 29 मई को उसके गांव समैण आगई।
सुषमा स्वराज से मांगी थी मदद
टीनू और जहाना ने एक साल पहले 2 जून को टोहाना के विश्वकर्मा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। शादी के कुछ दिनो बाद ही जाहना का वीजा खत्म होने में 20 दिन बाकी रह जाने के चलते वापसी के हालात बन गए। जब टीनू ने वीजा के लिए ट्वीट किया तो सुषमा स्वराज ने रिट्वीट करते हुए हरियाणवी अंदाज में लिखा कि थारी बहू नै कहो वीजा बढ़ान खातिर अर्जी दाखिल कर दै हम उसकी मदद कर दिआंगे। टीनू ने बताया कि कि जाहना दो महीने में वापिस आ जाएगी।
भारत के रीति-रिवाजों में ढल गईं थी जहाना
भारत पहुंचकर जहाना यहां के रीति-रिवाज में ढल गई थी। जींस की जगह वह सूट पहनने लगी थी। चाय व सब्जी बना लेती थी। घर में झाडू-पौंछा भी करती थी। उसके ससुराल वाले भी अब उसे समझने लगे थे। टूटी-फूटी अंग्रेजी में अपनी बात को समझाने का प्रयास करते थे। जाहना ने अपने फेसबुक वॉल पर ब्रेकअप का खुलासा करते हुए कहा कि अब वो अलग हो चुके हैं। जहाना 6 भाषाओं की जानकार हैं। जाहना लॉ डिप्लोमा होल्डर की डिग्री ले रखी है।
Weird News inextlive from Odd News Desk