16 मेगा पिक्सल का होगा सेल्फी कैमरा
चीन की स्मार्टफोन कंपनी जियोनी ए वन और ए वन प्लस स्मार्टफोन जल्द ही इंडियन मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है। जियोनी ए वन वेरिएंट आम साइज वाला होगा। प्लस वेरिएंट में बड़े डिस्प्ले के साथ कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स हो सकते हैं। स्मार्टफोन की कीमत करीब 22,500 रुपये होगी। इसे एक सेल्फी फोन बनाने की कोशिश की गई है। जियोनी ए वन में 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दी गई है। कैमरे के नीचे एलईडी फ्लेसलाइट दी गई है और उसके नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से पर होने के साथ ही इसके फ्रंट में होम बटन भी दिया गया है।
नये फोन में ऐसे होंगे फोन के फीचर्स
यह एंड्रॉयड 7.0 नॉट पर चलेगा। 1080×1920 पिक्सल के साथ 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। 2.5डी गोरिल्ला ग्लास वाले इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा होगा। फोन की स्पीड को अच्छा बनाने के लिए 4 GB रैम होगी। फोन की कनेक्टिविटी 4G Volte नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ 4.1, GPS और एक माइक्रोयूएसबी पोर्ट भी होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होने के साथ माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट होने की भी खबर है। प्लस वेरिएंट के बारे में अभी बहुत जानकारी नहीं उपलब्ध है। इसमें 4010 एमएएच की बैटरी होने की संभावना है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Technology News inextlive from Technology News Desk
Technology News inextlive from Technology News Desk