मुंबई (मिड-डे)। 2019 में आई वेब सीरीज मेड इन हेवन में भले ही शोभिता धुलिपाला ने अहम किरदार निभाया हो लेकिन इसके बाद ऐसा नहीं हुआ कि शोभिता धुलिपाला के पास बॉलीवुड ऑफर्स की भरमार हो गई थी। हालांकि, वह उन्हें मिले कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाकर काफी खुश हैं। उनका अगला प्रोजेक्ट कुरुप नाम की एक मलयालम मूवी है जिसमें वह साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान के साथ नजर आने वाली हैं। श्रीनाथ राजेंद्रन की यह थ्रिलर केरल के मोस्ट-वांटेड क्रिमिनल्स में से एक सुकुमारा कुरुप की जिंदगी पर बेस्ड होगी। मूवी में टाइटल रोल सलमान करेंगे। इसको लेकर शोभिता ने बताया कि यह मूवी इस महीने पूरी कर ली जाएगी।
अगले प्रोजेक्ट की तरफ मोड़ देती हैं फोकस
मलयालम इंडस्ट्री में यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह 2019 में गीतू मोहनदास की मुथून में नजर आई थीं। इस एक्ट्रेस का कहना है कि जब उनका एक काम पूरा हो जाता है तो वह अपना फोकस अगले की तरफ मोड़ देती हैं। शोभिता के मुताबिक, 'जब कोई प्रोजेक्ट पूरा हो जाता है तो मैं उसके बाद होने वाली चीजों से अलग हो जाती हूं।' इसका क्रेडिट वह एक्सपेरिमेंटल फिल्म्स को देती हैं, जो कई बार रिटर्न की गारंटी नहीं देती हैं।
अंजाम की नहीं करती हैं ज्यादा परवाह
2016 में रमन- राघव से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने के बाद इस एक्ट्रेस ने कालाकांडी (2017) और द बॉडी (2019) जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया है जो बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाए। इसके बारे में बात करते हुए वह बोलीं, 'मैं एक फिल्म का हिस्सा बनने का फैसला करती हूं और अपनी पूरी एबिलिटी से उसके प्रमोशंस तक उस पर काम करती हूं। इसके बाद मैं खुद को उससे अलग कर लेती हूं और उसके अंजाम की परवाह किए बिना आगे बढ़ जाती हूं।' वर्कफ्रंट की बात करें तो शोभिता, वंदना कटारिया की सितारा में नजर आएंगी। इससे पहले वह 'नेटफ्लिक्स' पर आई घोस्ट स्टोरीज में अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म में दिखी थीं।
shaheen@mid-day.com
जाह्नवी हाथ से नहीं जाने देना चाहती थीं 'घोस्ट स्टोरीज', बताया हैं कैसी फिल्मों की तलाश में
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk