गांधीजी को राष्ट्रपिता कहना अनुचित
विहिप नेता साध्वी प्राची आर्य ने गांधी जी पर विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि महात्मा गांधी को दिया गया राष्ट्रपिता का दर्जा अनुचित है, क्योंकि आजादी पाने के लिए कई दूसरे लोगों ने भी बलिदान दिया था. भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए गांधीजी को श्रेय देना भी गलत है. इसके लिए वीर सावरकर और भगत सिंह ज्यादा तारीफ के काबिल हैं. साध्वी प्राची ने कहा है कि जब तक 15 करोड़ लोगों का धर्म परिवर्तन नहीं हो जाता, तब तक 'घर वापसी' कार्यक्रम चलता रहेगा. उन्होंने दावा किया कि जिन हिंदुओं ने आजादी के बाद अपना धर्म छोड़ दिया था, उन्हें वापस हिंदू बनाया जाएगा. साध्वी ने कहा कि विहिप हिंदुओं की जनसंख्या बढ़ाने के लिए अपना आंदोलन जारी रखेगा, जो दूसरे धर्मो के मुकाबले काफी तेजी से कम हो गया है.
हमें मिल रही हैं धमकियां
साध्वी प्राची आर्य ने कहा, 'मुझे और भाजपा के सांसद साक्षी महाराज को धमकियां मिली हैं, लेकिन हम भयभीत नहीं हैं और हिंदू समुदाय के लिए काम करना जारी रखेंगे.' इसके साथ ही विश्व हिंदु परिषद ने यह भी घोषणा की कि वह अलीगढ़ का नाम 'हरीगढ़' करने के लिए आंदोलन भी जारी रखेगी, जो शहर का मूल नाम भी है. इस सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के अलावा लोकसभा सांसद सतीश गौतम तथा मेयर शकुंतला भारती मौजूद थे.Hindi News from India News Desk
National News inextlive from India News Desk