कई दिनों से जारी है गतिरोध
मतों की गिनती के अंतिम नतीजे भी अब जारी कर दिए जाएंगे. नतीजों को गतिरोध के चलते अंतिम समय में टाल दिया गया था. समझौते के अनुसार, जून में राष्ट्रपति चुनाव के निर्णायक चरण के विजेता अशरफ गनी राष्ट्रपति बनेंगे. जबकि सीईओ का एक नया पद सृजित जाएगा जिस पर अब्दुल्ला द्वारा नामित व्यक्ति विराजमान होगा, जिसके पास प्रधानमंत्री के बराबर अधिकार होंगे. आपको बता दें कि गनी और अब्दुल्ला दोनों ने चुनाव जीतने के दावे किए थे.

राष्ट्रीय एकता सरकार

संयुक्त राष्ट्र ने 1990 के दशक के गृहयुद्ध जैसे हालात दोबारा न उत्पन्न हों, इसके लिए एक 'राष्ट्रीय एकता सरकार' के लिए काफी प्रयास किए. दोनों उम्मीदवारों ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में समझौते पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाया. इस दौरान मौजूदा राष्ट्रपति हामिद करजई ने दोनों को बधाई दी. गौरतलब हो कि इस समारोह का राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया. करजई के प्रवक्ता ऐमल फैजी ने बताया कि उम्मीद है कि गनी एक सप्ताह के भीतर राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.

अमेरिका ने किया स्वागत
करजई के प्रवक्ता ऐमल फैजी कहा कि गनी का पहला कार्य अमेरिका के साथ लंबित द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने का होगा, जिससे 2014 के बाद विदेशी सैनिकों के छोटे बल को अफगानिस्तान में रहने की इजाजत होगी. इस साल के आखिर में अमेरिका के नेतृत्व में सैनिकों की तालिबान के खिलाफ 13 साल से जारी जंग समाप्त होने वाली है. हालांकि अमेरिका ने इस समझौते का स्वागत किया है. ह्वाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि कि यह समझौता अफगानिस्तान में एकता और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण अवसर है.

Hindi News from India News Desk

 

International News inextlive from World News Desk