ऑस्ट्रेलिया की सिटी सिडनी में मार्टिन प्लेस एरिया में एक चॉकलेट कैफे के अंदर एक गनमैन ने कई लोगों को होसटेज बना लिया है. इस गनमैन ने एक लेडी को अपने को सेव करने का मीडियम बना लिया है. र्सोसेज की माने तो होसटेजेस करीब 50 तक हो सकते हैं. इस बीच सिचुएशन को अपने कंट्रोल में लेने के लिए ऑस्ट्रेलियन पुलिस ने पूरे एरिया को कवर कर लिया है.

ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनल्स पर आ रही पिक्चरर्स से ये क्लियर है कि इस शख्स ने लोगों को हाथ ऊपर करके विंडो की ओर फेस करके खड़ा किया हुआ है. ऑस्ट्रेलियन प्राइम मिनिस्टर टोनी अबॉट ने भी इस इश्यू् पर अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा है कि उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर माइक बेयर्ड से बात की है और उन्हें हर तरह का सर्पोट और हेल्प अवेलेबल कराने का प्रॉमिस भी किया है.  इस बीच न्यू साउथ वेल्स की लोकल पुलिस टीम और ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस भी इस मामले को जल्द ही हैडल करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. इस बीच प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर ट्वीट करके इस इंसीडेंस को कंडम किया है.



चैनल पर दिखाई जा रही पिक्चर्स में एक ब्लैक फ्लैग भी नजर आ रहा हैं और इस पर अरबिक लैंग्वेजज में कुछ लिखा है. ये फ्लैग इन दिनों अपना सबसे ज्यादा टैरर क्रिएट कर रहे वर्ल्डे के डेंजरस टैरेरिस्ट ग्रुप इस्लामिक स्टेट (ISIS) के फ्लैग से काफी मिलता जुलता है. सिडनी सिटी के ऊपर सिर्फ सिक्योरिटी हैलिकाप्टर्स घूम रहे हैं बाकि सारी फ्लाइटस को फ्लाई करने से फिल्हाल रोक दिया गया है. सिक्योरिटी रीजंस से सिडनी के ओपरा हाउस को भी खाली करा लिया गया है.

Sydney hostages

सिक्योरिटी एजेंसीज का कहना है कि वे जल्दी ही मामले को साल्व कर लेंगे. लेकिन अभी पांच घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं लेकिन अभी तक गनमैन के मकसद की भी जानकारी नहीं मिली है. इस बीच मार्टिन प्लेस के आसपास कई रोड्स को ब्लॉक कर दिया गया है यहां के स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है और लोगों लोकल सिटीजन को आसपास का एरिया खाली करने को कहा गया है.

Hindi News from World News Desk

 

 

International News inextlive from World News Desk