मिनटों में बनेगा पैन
अब किसी को पैन कार्ड बनवाने के लिए हफ्तों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। एक मोबाइल ऐप के जरिये कुछ ही मिनटों में ये ऑनलाइन बन कर तैयार हो जाएगा। इसे बनवाने के लिए आधार नंबर के जरिये आवेदक का सत्यापन करने बाद पैन जारी कर दिया जायेगा। इसके साथ ही इस ऐप के जरिये आप आसानी से टैक्स भर सकेंगे और अपना रिटर्न ट्रैक भी कर सकेंगे।
घर बैठे सही कराइए पैन कार्ड में छपी गल्तियां
जल्द ही सामने आयेगी एप
संबंधित विभाग के सूत्रों के अनुसार ये मोबाइल ऐप अभी निर्माण के शुरुआती चरण में है। इस ऐप से लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे, टैक्स भर सकेंगे और अपने रिटर्न की ट्रैकिंग कर सकेंगे। जैसे ही वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलगी इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा। आयकर विभाग आधार का इस्तेमाल करके ई-केवाईसी के जरिये कुछ ही मिनटों में पैन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया पर विचार कर रहा है। इससे लोग आसानी से कर के दायरे में आ सकेंगे और औपचारिकताएं पूरी कर सकेंगे।
घर बैठे बनवाएं PAN, जानें 7 आसान स्टेप्स
कैसे करेगी एप काम
इस एप के माध्यम से आधार आधारित ई-केवाईसी से लोग और कंपनियां पैन कार्ड के लिए आवेदन करने को अपने विवरण का सत्यापन कर सकेंगे। आधार नंबर डालते ही पहचान, जन्म तिथि और निवास स्थान जैसी जानकारी आयकर विभाग को मिल जाएगी। आवेदक अंगूठे के निशान से आवेदन करने की पुष्टि कर सकेगा। सूत्रों के अनुसार देश में अब तक 111 करोड़ से ज्यादा लोगों को आधार नंबर जारी किये जा चुके हैं। आधार नंबर का इस्तेमाल मोबाइल सिम कार्ड, बैंक खाता, सब्सिडी ट्रांसफर और आधार इनेबिल्ड पेमेंट सिस्टम में पहले ही किया जा रहा है। अब जल्द ही पैन और आयकर के लिए भी ये सुविधा मिलने लगेगी।
खो जाए PAN Card, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Personal Finance News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk