Google Now की होगी जरूरत
मार्शमैलो ओएस के सैंपल पाने के लिए यूजर्स को Google Now को डाउनलोड करना होगा। हालांकि यह कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन अगर आप एंड्रायड मार्शमैलो का सैंपल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल वेब पेज से Google Now की एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी, जिसे बाद में डिवाइस में इंस्टॉल कर लें। इसमें 9 वॉलपेपर, लैंडस्केप फीचर्स और वेक्टर ग्रॉफिक्स जैसे एंड्रायड M के नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

कैसे किया जाए डाउनलोड
यूजर्स अगर इसे डाउनलोड करना चाहते हैं, तो वह हैंडसेट के सेटिंग पेज में जाकर Unknown Sources पर टैप कर दें। हालांकि इसके लिए सिक्योरिटी ऑप्शन का भी ध्यान रखें। वैसे Google Now की एपीके फाइल 14.5एमबी की है, इसे एंड्रायड जेली बेन से ऊपर वाले ओएस यूजर्स एक्सेस कर सकेंगे।

लग गई आखिरी मुहर
हाल ही में एंड्रायड के प्रोड्क्ट मैनेजर जमाल एसन ने बताया था कि, एंड्रायड के नए ओएस के अपडेट को लेकर फैसला आ चुका है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल Android 6.0 SDK को रिवील कर दिया है, हालांकि यह यूजर्स के लिए अभी उपलब्ध नहीं होगा। जमाल ने आगे बताया कि इस नए ओएस को Marshmallow नाम दिया गया है। Marshmallow नए फीचर्स प्लेटफॉर्म के साथ आएगा, जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और डोज पॉवर सेविंग जैसे जरूरी फीचर्स उपलब्ध हो सकेंगे।

Hindi News from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk