इससे पहले मैच के फिक्स 90 मिनट में दोनों ही टीमें एक भी गोल नहीं कर सकीं. मैच के अलॉट टाइम के दौरान दोनों ही टीमों को गोल करने के कई चांस मिले लेकिन वो उन्हें गोल में कन्वर्ट करने में सक्सेजफुल नहीं हो पाई. इस हाई एक्ससपेक्टेंशन मैच में दोनों ही टीमों के बीच जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिला. फुटबॉल के इस ऑल टाइम बेस्ट और फैन्स के फेवरेट फुटबाल फैस्टिवल में लगातार अपने को बेहतर प्रूव करती आयी टीमों के बीच इस फाइनल मुकाबले में वो सबकुछ था जो ऐसे प्रेशर मैचेज में एक्सपेक्ट किया जाता है. हाई टेशन,हाई वोल्टेज एक्शन और फुलऑन ड्रामा. फीफा 2014 के इस 64थ फुटबॉल मैच में यूरोप और साउथ अमेरिका की टीमें आमने सामने थीं.
अर्जेंटीना के कप्तान मेसी और उनके फाइटर प्लेयर्स ने अपना बेस्ट परफॉर्म किया और जर्मन टीम पर लगातार प्रेशर बनाए रखा लेकिन उसे गोल करने में सक्सेज नहीं मिली. किसी मौके को प्लेयर्स कैश नहीं कर सके और कभी छोटी छोटी मिस्टेक्स ने उनसे गोल करने का चांस छीन लिया. भले ही पूरे मैच में जर्मनी प्रेशर में ही खेली लेकिन एक्सट्रा टाइम में मिले आखिरी मौके को उन्होंने सही तरीके से कैश किया और मारियो गोट्जे ने मैच विनिंग गोल दाग कर हिस्ट्री में अपना नाम सेव कर लिया. जर्मनी 24 साल बाद चौथी बार फुटबॉल का वर्ल्ड चैंपियन बना है. इससे पहले वो 1954, 1974 और 1990 में चैंपियन रहा था.