देश के गृह मंत्री हैन्स पीटर फ्रिडरिक ने कहा, "यदि ऐसा संकेत है कि स्नोडेन हमें सबूत दे सकते हैं तो हमें इसे स्वीकार करने में बेहद खुशी होगी."
हाल ही में जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को फ़ोन कर अपने मोबाइल फ़ोन की जासूसी करने पर नाराज़गी जताई थी.
हालांकि स्नोडेन के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल जर्मनी जाने में असमर्थ हैं इसलिए ये मुलाक़ात मॉस्को में ही हो सकती है.
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने स्वीकार किया है कि कुछ मामलों में अमरीकी खुफिया एजेंसी ने कुछ हदें तोड़ी हैं.
उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मिलकर इस बात को वह सुनिश्चित करेंगे कि नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी द्वारा किए गए असंगत कृत्यों को भविष्य में दुहराया न जाए.
30 वर्षीय स्नोडेन एनएसए के लिए कांट्रैक्टर के रूप में काम कर चुके हैं और अमरीका की खुफिया एजेंसी एनएसए की व्यापक निगरानी परियोजना का खुलासा कर रूस फरार हो गए थे. रूस ने उन्हें अगले जून तक के लिए अस्थायी शरण दे दिया है.
स्नोडेन की नई नौकरी
जर्मनी के ग्रीन पार्टी के सांसद क्रिश्चियन स्ट्रोबेली ने मॉस्को में गुरुवार को स्नोडेन से मुलाकात कर सबको चौंका दिया. उन्होंने ही बताया कि स्नोडेन जर्मनी की सरकार को अमरीकी जासूसी के बारे में सिलिसलेवार तरीके से बताने के इच्छुक हैं.
शुक्रवार को स्ट्रोबेली ने बर्लिन में एक संवाददाता सम्मेलन में स्नोडेन का वह पत्र दिखाया जिसमें उन्होंने अपना मंतव्य स्पष्ट किया है.
इस बीच एडवर्ड स्नोडेन के वकील का कहना है कि उन्हें रूस में ही नया काम मिल गया है, वो वहां की एक प्रमुख निजी वेबसाइट के लिए काम करेंगे.
स्नोडेन के वकील ऐनातोली कूचेरेना ने रूसी समाचार एजेंसी रीआ नोवोस्ती को बताया कि ''एडवर्ड नवंबर में काम शुरू करेंगे.''हालांकि सुरक्षा कारणों से उन्होंने उस साइट का नाम नहीं बताया जिसके साथ स्नोडेन काम करेंगे.
International News inextlive from World News Desk