जर्मनी ने जीती दुनिया
इस फीफा वर्ल्ड कप में जर्मनी ने दिग्गजों को हराते हुए चौथी बार फुटबॉल वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा लिया है. यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि जर्मनी ने यह वर्ल्डकप फाइनल अर्जेंटीना जैसी टीम के खिलाफ और ब्राजील के सरजमीं पर हासिल की है. इस धमाकेदार जीत के साथ जर्मनी ने पहले स्थान पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना दूसरे नंबर पर काबिज हो गई है. अगर बात करें तीसरे नंबर की तो नीदरलैंड काबिले तारीफ खेल दिखाते हुए तीसरे नंबर पर पंहुच गई है. नीदरलैंड ने यह स्थान 12 पायदान की लंबी छलांग लगाकर हासिल किया है. इसके बाद आती है ब्राजील की जिसके देश में फुटबॉल विश्वकप हुआ था जिसमें यह देश चौथे स्थान तक पहुंच पाया है. इससे ब्राजील सातवें स्थान पर पहुंच गया है. ब्राजील से पहले कोलंबिया चौथे स्थान पर और बेल्जियम पांचवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं.
कोस्टारिका ने भी किया कमाल
इस रैंकिंग में उरूग्वे छठे स्थान पर है लेकिन सबसे ज्यादा कमाल कोस्टारिका ने किया है. यह टीम 12 पायदान की लंबी छलांग लगा कर 16वें स्थान पर पहुंच गई है.
फ्रांस आया टॉप टेन में
इस रैंकिंग में फ्रांस ने टॉप 10 टीमों में जगह बनाने में सफलता पाई है. इसके साथ ही पिछले वर्ल्ड कप 2010 के चैंपियन स्पेन को फर्स्ट राउंड में ईलिमिनेट होने से इस टीम को 8वें नंबर से संतोष करना पड़ा है.
भारत की रैंकिंग में सुधार
नई रैंकिंग में भारत की रैंकिंग में सुधार देखा गया है. इस रैंकिंग में भारत ने तीन पायदान की छलांग लगाकर 151वें नंबर पर कब्जा कर लिया है.