विदेशी को देशी
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को वर्ष 2013 का प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी शांति, निशस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस अवार्ड के लिए उनका चयन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय निर्णायक समिति ने किया. इसकी घोषणा करते हुए मंगलवार को ट्रस्ट ने कहा कि 59 वर्षीय मर्केल को वित्तीय संकट के दौरान यूरोप और दुनिया को बेमिसाल नेतृत्व प्रदान करने और जर्मनी को आर्थिक वृद्धि की दिशा में ले जाने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
पहली महिला चांसलर
ट्रस्ट ने कहा कि जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनने वाली मर्केल भारत के साथ मजबूत रिश्तों की प्रबल समर्थक हैं. मर्केल 2011 में भारत यात्रा पर आई थीं. इस वर्ष मनमोहन सिंह भी बर्लिन की यात्रा पर गए थे. इस दौरान जर्मनी की भागीदारी वाली महत्वाकांक्षी ग्रीन एनर्जी कॉरीडोर परियोजना को अंतिम रूप देने सहित दोनों सरकारों के बीच कई अहम मसलों पर चर्चा हुई थी.
International News inextlive from World News Desk