नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने शुक्रवार को दोनों देशों के बीच रिश्ते को मजबूत करने के लिए 5वीं भारत-जर्मन अंतर-सरकारी कंसल्टेशन्स की सह-अध्यक्षता की। गुरुवार रात को भारत दौरे पर आईं मर्केल का पीएम मोदी ने आज यानी कि शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में भव्य तरीके से स्वागत किया। मर्केल ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। मोदी और मर्केल ने फिर परामर्श के लिए हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने हैदराबाद हाउस में मौजूद दोनों नेताओं की तस्वीरों को ट्वीट किया। इस दौरान पीएम मोदी और मर्केल के बीच कई मुद्दों चर्चा हुई।

भारत दौरे पर आईं एंजेला मर्केल ने राष्ट्रपति भवन में की पीएम मोदी से मुलाकात,बांधे तारीफों के पुल

कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री मोदी के साथ पहले राष्ट्रपति भवन में पत्रकारों से बात करते हुए मर्केल ने कहा कि भारत और जर्मनी के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मर्केल ने कहा, 'जर्मनी-भारत बहुत करीबी संबंधों से जुड़े हैं। हम आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। हमारे पास कई एमओयू और समझौतों पर हस्ताक्षर करने का अवसर भी है, जो यह दर्शाता है कि हमारे बीच बहुत व्यापक और गहरे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि जर्मनी और भारत कई सालों से एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और भविष्य में इस सहयोग का और बढ़ाएंगे। मर्केल ने कहा, 'यह बहुत करीबी रिश्ता है। इस विशाल देश और इसकी विविधता के लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है।' उन्होंने कहा, 'मैं इस तरह से स्वागत के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करती हूं। यह भारत की मेरी चौथी यात्रा है और मैं बहुत ही रोचक कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहा हूं।'

भारत दौरे पर आईं एंजेला मर्केल ने राष्ट्रपति भवन में की पीएम मोदी से मुलाकात,बांधे तारीफों के पुल

National News inextlive from India News Desk