वो गाना तो आपने सुना ही होगा कि ‘छोटा बच्चा जान के ना कोई आंख दिखाना रे’, मगर फिर भी आपने शायद ही यह सोंचा हो कि कोई बच्चा घर में काम करवाने पर पुलिस को बुला लाएगा. आइये आपको बताते हैं एक ऐसे दिलचश्प वाकिए के बारे में जिसमें एक 11 साल के बच्चे ने घर का काम करवाने पर पुलिस को 'फोर्स्ड लेबर' की शिकायत के तहत घर पर बुला लिया.
घटना जर्मनी की है. 11 साल के बच्चे ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को 110 नम्बर पर फोन कर शिकायत की कि उससे जबरन घर का काम कराया जा रहा है जो कि कानून के तहत 'फोर्स्ड लेबर' की कैटेगिरी में आता है. पुलिस आनन फानन में घर पहुंची जहां बच्चा और उसकी मां मौजूद थीं.
पुलिस के सामने बच्चे ने बयान दिया कि 'मुझसे सारा दिन घर का काम कराया जाता है. मेरे पास जरा सा भी फ्री टाइम नहीं बचता है'.
उसकी मां ने पुलिस को बताया कि बच्चा उन्हें आए दिन फोर्स्ड लेबर की धमकी देता रहता है. छुट्टियों में जब उससे घर के काम में हांथ बटाने को कहा जाता है तो वह मना कर देता है और सारा दिन खेलता रहता है.
जब बच्चे से पूंछा गया कि क्या उसे पता है कि 'फोर्स्ड लेबर' क्या होता है तो उसने बताया कि उसे इसकी जानकारी है. उस समय बगल में ही खड़ी उसकी मां ने बताया कि आज उन्होने फ्लोर से न्यूजपेपर उठाकर लाने के लिये कहा जिसके बाद उसने पुलिस को फोन कर 'फोर्स्ड लेबर' की शिकायत कर दी.
इस पूरी घटना की ट्रान्सक्रिप्ट को वहां के एक लोकल न्यूजपेपर ने पब्लिश भी किया है.
International News inextlive from World News Desk