कंपनी इन्हें एमिशन और स्पेसिफिकेशंस से जुड़े इशूज को देखते हुए वापस ले रही है. यह देश में कार वापसी के सबसे बड़े मामलों में से एक है. मामले की सीरियसनेस को देखते हुए रोड मिनिस्ट्री ने इसकी इंक्वायरी के लिए एक कमिटी बनाई है.
यह कमिटी एमिशन और स्पेसिफिकेशंस के पैरामीटर्स को ब्रेक करने वाले सारे मुद्दों की इंक्वायरी करेगी. साथ ही, यह भी तय करेगी कि कंपनी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाए. मिनिस्ट्री के सोर्सेज के एकार्डिंग, इस कमिटी के मेन नेशनल ऑटोमोटिव टेस्टिंग एंड हाईवेज के सीईओ नितिन गोकर्ण होंगे.
वहीं, जीएम इंडिया ने कहा है कि उसने इंडियन गवर्मेंट के ऑफिशियल्स को टवेरा बीएस3 व बीएस4 से रिलेटेड एमिशन इशूज के बारे में इंफार्म किया है. कंपनी के 280 डीलर्स के थ्रू इन वेहिकल्स को फ्री में ठीक करके एकदम पर्फेक्ट करने के बाद टवेरा ओनर्स को हैंडओवर कर दिया जाएगा. पिछले महीने ही कंपनी ने टवेरा का प्रोडक्शन टेम्परेरली बंद करने का अनाउंसमेंट किया था.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk