सस्ती चीजें और महिला सुरक्षा योजना
ऐसे में सबसे पहले बात करते हैं सस्ती चीजों की. हालांकि सस्ती चीजों की लिस्ट बहुत छोटी है. जिनमें चमड़े का जूता चप्पल और बिजली से चलने वाले वाहन सस्ते होंगे. अब 1 हजार से ज्यादा चमड़े का जूता सस्ता मिलेगा. इसके अलावा बिजली से चलने वाले वाहन स्कूटर, साइकिल आदि सस्ते हो जायेंगे. हालांकि इसके साथ ही महिलाओं के हित में भी एक अच्छी योजना शुरू होगी. जिसमें महिला सुरक्षा मुख्य मुद्दा होगा. महिला सुरक्षा के लिये निर्भया फंड में 1 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.

सर्विस टैक्स बढ़ने से महंगी हुयी चीजें
इसके अलावा  महंगी चीजों की बात करें तो काफी चीजें महंगी होंगी, क्योंकि सर्विस टैक्स 12 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया गया है. इस वजह से रेस्टोरेंट में खाना अब महंगा हो जाएगा. कुरियर भेजना भी महंगा होगा. खाने पीन्ो की सारी चीजों के दाम और बढ़ जायेंगे. इसके अलावा महिलाओं के पार्लर पर भी मार पड़ेगी. वहीं सिगरेट, पान मसाला जैसी चीजें भी महंगी हो जाएंगी. क्रेडिट कार्ड और डेविट कार्ड से भुगतान करना महंगा होगा. दवायें आदि भी मंहगी हो जायेंगी. अस्पताल में इलाज कराना भी अब पड़ेगा महंगा. इसके अलावा टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजों पर भी प्रभाव साफ दिखेगा. कंप्यूटर, लैपटॉप, महंगे होंगे. मोबाइल फोन भी महंगे होंगे. इतना ही घर आदि भी अब और मंहगे जो जायेंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk