कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। गूगल को लाइव इवेंट के दौरान अपने नए मॉडल जेमिनी एआई की वजह से इसंल्ट का सामना करना पड़ा। दरअसल गूगल के सबसे बड़े इवेंट मेड बाय गूगल के दौरान गूगल ने अपने नए एआई माडल जेमिनी एआई को इंट्रोड्यूस किया। जेमिनी एआई के डेमो के दौरान गूगल को शर्मिन्दगी उठानी पड़ी। दरअसल डेमो के दौरान एआई माडल से सवाल पूछे गए जिनका जवाब जेमिनी नहीं दे पाया। एक बार फेल होने पर जेमिनी से दोबारा सवाल किया गया लेकिन इस बार भी जेमिनी फेल हो गया। ये गूगल का लाइव इवेंट था। इवेंट के दौरान एआई माडल को कुछ टास्क भी दिए गए। जिन्हें पूरा करने में भी जेमिनी फेल रहा। ये इवेंट कंपनी ने जेमिनी की खूबियों के बारे में जानकारी देने के लिए किया था।

Gemini AI नहीं दे पाया सवालों का जवाब
लाइव इवेंट के दौरान गूगल, कैलेंडर ऐप में जेमिनी इंटीग्रेशन को डेमो के रूप में दिखा रहा था। डेमो के टाइम गूगल नें जेमिनी से सवाल पूछा। जिसका जवाब देने की जगह पर जेमिनी फिर से पहले वाले प्रॉम्प्ट पर आ गया। जिसके बाद जेमिनी ने यूजर से फिर से डीटेल्स इंटर करने को कहा। ऐसा इवेंट के दौरान दो बार हुआ। गूगल इवेंट के दौरान हुयी इस गड़बड़ को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

गूगल ने लॉन्च किए 4 नए मॉडल
गूगल ने अपने इस इवेंट के दौरान जेमिनी एआई के अलावा पिक्सल सीरीज के 4 नए मॉडल भी लॉन्च किए हैं। गूगल ने पिक्सल सीरीज के चार नए फोन- Google Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold लॉन्च किए हैं। Google Pixel 9 गूगल सीरीज का सबसे अफोर्डेबल डिवाइस है। इस डिवाइस में 50MP का Dual Camera है। जिसकी वजह से इसकी पिक्चर क्वालिटी भी काफी बेहतर है।

Technology News inextlive from Technology News Desk