फायदेमंद छिपकली:
छिपकली के एक ऐसा जीव है जिसके बारे में लोग अक्सर यही बोलते हैं कि यह जहरीली होती है। इससे इंसान को नुकसान होता है, लेकिन चीन में एक गीको नाम की छिपकली जरा हटकर है। इस छिपकली की खाल से बड़े रोग ठीक होते हैं। यहां भी क्िलक करें: अगर आप छिपकली से डरते हैं तो क्या ऐसा फील करते हैं
बड़े रोग ठीक होते:
बहुत कम लोगों को पता है कि चीन की इस छिपकली के मांस से डायबिटीज, एड्स, पुरुषों में मर्दानगी और कैंसर जैसे रोगों की महंगी दवाइयां बनाई जाती है। जिससे आज इस छिपकली की कीमत BMW कार और हीरे से भी ज्यादा है।
40 लाख कीमत:
चीन की गीको नामक इस छिपकली की मांग आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी काफी है। इसके अलावा इसकी खरीद फरोख्त ब्लैक में भी काफी तेजी से हो रही है। ब्लैक मार्केट में यह 40 लाख से अधिक की कीमत में भी बेची जा रही है।
लोग तलाशते रहते:
इस छिपकली की आवाज भी काफी अलग है। टॉक जैसे शब्द की आवाज निकालने की वजह से ही इसे टॉके नाम से भी पुकारा जाता है। इस छिपकली को लोग हर पल तलाशते हैं। लोग इसको पाकर रातो-रात लखपति बनने की कोशिश करते हैं।
Weird News inextlive from Odd News Desk