नई दिल्ली (पीटीआई)। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही की विकास दर वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले धीमी रही। तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर में विकास दर 5.4 प्रतिशत रही थी। नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) के मुताबिक, हालांकि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च के दौरान जीडीपी की दर 2.5 प्रतिशत रही थी।
चीन की पहली तिमाही की आर्थिक विकास दर 4.8 प्रतिशत
आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.7 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से सिकुड़ी थी। एनएसओ एनएसओ का दूसरा अनुमान था कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान जीडीपी 8.9 रहेगी। 2022 की पहली तिमाही में चीन की आर्थिक विकास दर 4.8 प्रतिशत रही है।
Business News inextlive from Business News Desk