स्कॉटलैंड में होगा समलैंगिक विवाह
स्कॉटलैंड में समलैंगिकों विवाह पर एक नया कानून पास किया गया है. इस कानून के पास होने के बाद स्कॉटलैंड में समलैंगिक कपल आपस में शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि समलैंगिक जोड़ों को विवाह करने से 15 दिन पहले नोटिस देना होगा. इस कानून के बनने के बाद आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कॉटलैंड में पहला समलैंगिक विवाह होने की तारीख निश्चित हो चुकी है. दरअसल जिस कपल ने आज नोटिस दिया होगा वह आने वाली 21 तारीख को विवाह संपन्न कर पाएगा.
पिछले 12 सालों से हो रहा समर्थन
स्कॉटलैंड में समलैंगिक संबंधों को पिछले 12 सालों से समर्थन मिल रहा है. स्कॉटलेंड निवासी इस तरह के रिश्तों को समर्थन देने के पक्ष में थे. इसके बाद अब इस कानून के प्रभावी होने से स्कॉटलेंड की सामाजिक व्यवस्था में एक बदलाव आने की उम्मीद है. इस मौके पर समान विवाह अधिकारों की वकालत करने वाली संस्था इक्वेलिटी नेटवर्क के मेंबर टॉम फ्रेंच ने कहा, ‘यह जश्न मनाने का दिन है और स्कॉटलैंड में एलजीबीटी (लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर) समूह के कानूनी और समलैंगिक रिश्तों के सामाजिक अधिकारों को मान्यता मिलने के नजरिए से महत्वपूर्ण है.’Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk