मुंबई (पीटीआई)। आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू हो रहा है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​था कि अगर महेंद्र सिंह धोनी आगामी आईपीएल में एक या दो मैच में ब्रेक लेना चाहे तो उनकी जगह रवींद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभाल सकते हैं। गावस्कर ने यह बाद एक दिन पहले कही थी और आज यानी गुरुवार को धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आ गई।

जडेजा को बताया था सीएसके का अगला कप्तान
सुनील गावस्कर ने शो में कहा था, 'रवींद्र जडेजा पिछले कुछ वर्षों में एक खिलाड़ी के रूप में काफी मैच्योर हुए हैं, जिस तरह से वह अपने खेल के संबंध मे सुधार कर रहे हैं और जिस तरह से वह मैच की स्थितियों को पढ़ते हैं वह बिल्कुल शानदार है। यदि एमएस धोनी आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला करते हैं, तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि कप्तानी की कमान रवींद्र जडेजा को सौंपी जाएगी।' गावस्कर की इस भविष्यवाणी के बाद गुरुवार को जडेजा चेन्नई के नए कप्तान बन गए हैं।

खिताब डिफेंड करने में सहायक होंगे गायकवाड़
गावस्कर ने पिछले सीजन के टाॅप रन स्कोरर रहे रुतुराज गायकवाड़ को सीएसके के खिताब को डिफेंड करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना है। गावस्कर ने कहा, रुतुराज गायकवाड़ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको सुधार करने की जरुरत नहीं है। गायकवाड़ के पास सभी प्रकार के शॉट हैं, लेकिन उनका सही शाॅट सेलेक्शन करना महत्वपूर्ण है। गावस्कर ने आगे कहा, 'गायकवाड़ जो भी शॉट खेलते हैं, वह डरते नहीं हैं। जरूरत पड़ने पर वह ऊंचे शॉट खेलने से भी नहीं डरते है। आईपीएल में उनका शॉट चयन बहुत अच्छा रहा है। इसलिए, रुतुराज गायकवाड़ को बहुत कम काम करने की ज़रूरत है। उन्हें बस इतना करना है कि वे पिछले सीजन की तरह रन बनाते रहें।'