उन्हें लगभग 18 महीने के बाद टीम में जगह मिली है.
इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाली पाँच मैचों की टेस्ट शृंखला के लिए टेस्ट टीम में 18 खिलाड़ियों के नाम हैं.
वैसे जहाँ गंभीर को टीम में जगह मिली है वहीं अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर ख़ान टीम में नहीं हैं.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई ने साथ ही बांग्लादेश में एकदिवसीय सिरीज़ के लिए भी टीम घोषित की है.
बांग्लादेश की वनडे सिरीज़ के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उप कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है.
उस सिरीज़ में कप्तानी की ज़िम्मेदारी सुरेश रैना को दी गई है.
बांग्लादेश टीम में रॉबिन उथप्पा को मौक़ा मिला है. उथप्पा ने इस समय जारी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है.
इंग्लैंड के लिए टेस्ट टीम इस प्रकार है-
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईश्वर पांडेय, ईशांत शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण ऐरॉन, वृद्धिमान साहा और पंकज साहा.
बांग्लादेश वनडे सिरीज़ की टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडु, मनोज तिवारी, केदार जाधव, वृद्धिमान साहा, परवेज़ रसूल, अक्षर पटेल, विनय कुमार, उमेश यादव, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा.
International News inextlive from World News Desk