1. गौतम गंभीर :
पिछले महीने दिल्ली में अनाथ और बेघर लोगों के लिए रोजाना एक वक्त का खाना मुहैया कराने वाले गौतम गंभीर एक और नेक काम के लिए आगे आए हैं। कश्मीर में पिछले महीने शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इन्सपेक्टर अब्दुल राशिद की पांच साल की बेटी की एजुकेशन का पूरा खर्च गौतम गंभीर उठाएंगे। गौतम ने मंगलवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी। टीम इंडिया के इस पूर्व ओपनर ने शहीद की बेटी जोहरा से कहा- अपने आंसुओं को जमीन पर मत गिरने दो, तुम्हारी एजुकेशन का पूरा खर्च मैं उठाउंगा। जोहरा, ने शाम को गंभीर से कहा- शुक्रिया सर। आपको बता दें कि टीम से बाहर होने के बाद गंभीर चैरिटी करने में लगे हैं। जब-जब कोई मौका आया है, गंभीर चैरिटी में पीछे नहीं रहे।
गौतम गंभीर ने जीता दिल,यह क्रिकेट सितारे भी दूसरों की मदद करने में आगे
2. युवराज सिंह :
कैंसर सरवाइवर क्रिकेटर युवराज सिंह अब कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने और शुरूआत में उसे काबू करने तरीकों को लोगों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। वे इस काम के लिए 'यूवीकैन' नाम की संस्था भी चलाते हैं।
गौतम गंभीर ने जीता दिल,यह क्रिकेट सितारे भी दूसरों की मदद करने में आगे
3. सचिन तेंदुलकर :
खामोश और संजीदा मिजाज सचिन तेंदुलकर अपने समाजसेवा के कामों को भी बेहद खामोशी से करते हैं। वे अपनी सास के अपनालय एनजीओ के साथ जुड़ कर करीब 200 जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व पालन-पोषण का खर्च उठाते हैं। वे और भी कई समाजसेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं।
गौतम गंभीर ने जीता दिल,यह क्रिकेट सितारे भी दूसरों की मदद करने में आगे
4. शाहिद आफरीदी :
अपने बड़बोलेपन और विवादों में फंसने वाले स्वभाव के लिए मशहूर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का एक उजला पहलू भी है। वे कई समाजसेवी संस्थाओं से से जुड़े हैं और लोगों को स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं दिलाने में मदद के लिए काम करते हैं। उन्होंने 2014 में अपनी समाज सेवी संस्था शाहिदआफरीदी फाउंडेशन भी शुरू की।
गौतम गंभीर ने जीता दिल,यह क्रिकेट सितारे भी दूसरों की मदद करने में आगे
5. रिकी पोंटिंग :
ऑस्ट्रेलिया के भूतपूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी समाजसेवा से जुड़े हैं। वे भी द पोंटिंग फाउंडेशन नाम की संस्था चलाते हैं।
गौतम गंभीर ने जीता दिल,यह क्रिकेट सितारे भी दूसरों की मदद करने में आगे
6. स्टीव वॉ :
पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव वॉ को लोग फादर टेरेसा भी कहते हैं क्योंकि मदर टेरसा से प्रभवित होने के बाद उन्होंने कोलकाता की उदयन संस्था के लिए लेपरोसी यानि कुष्ठरोग से पीड़ित बच्चों के स्वास्थय और विकास के लिए काम करना प्रारंभ किया। 2009 से वे वॉ फांउंडेशन नाम से एक समाजसेवी संस्था भी चला रहे हैं।
गौतम गंभीर ने जीता दिल,यह क्रिकेट सितारे भी दूसरों की मदद करने में आगे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk