कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Gautam Adani Birthday : गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हैं। 24 जून 1962 को पैदा हुए गाैतम अडानी, अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। अहमदाबाद में जन्में गौतम अडानी की पत्नी का नाम प्रीति अडानी और दो बच्चे करण अडानी और जीत अडानी हैं। करोड़ों की प्रापर्टी के मालिक गौतम अडानी की लाइफस्टाइल पर नजर डालें उनके पास लग्जरी कारों का एक से बढ़कर एक कलेक्शन है।
gautam adani birthday : गौतम अडानी के पास हैं वों लग्‍जरी कारें जिनकी ख्वाहिश हर किसी को है
2022 Range Rover Autobiography
गौतम अडानी के कार कलेक्शन में सबसे नया एडिशन 2022 रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी है। टॉप-ऑफ-द-लाइन ट्रिम होने के कारण रेंज रोवर ने इस मॉडल पर बहुत काम किया है। इसकी हाइस्पीड 250 किमी प्रति घंटा है। लेटेस्ट वर्जन होने के कारण इस वेरिएंट की कीमत 4.17 करोड़ रुपये है।
gautam adani birthday : गौतम अडानी के पास हैं वों लग्‍जरी कारें जिनकी ख्वाहिश हर किसी को है
BMW 7 Series
बीएमडब्ल्यू 730एलडी मोस्ट काॅमन वेहिकल है लेकिन यह भी गाैतम अडानी के कार कलेक्शन में शामिल है। 7 सीरीज की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

gautam adani birthday : गौतम अडानी के पास हैं वों लग्‍जरी कारें जिनकी ख्वाहिश हर किसी को है
Rolls Royce Ghost EWB

गौतम अडानी की सभी कारों में सबसे महंगी गाड़ी रोल्स रॉयस घोस्ट ईडब्ल्यूबी (एक्सटेंडेड व्हीलबेस) है। इसमें ऑल-व्हील-स्टीयरिंग और ऑल-व्हील-ड्राइव है। इस सुपर-लग्जरी गाड़ी की शुरुआती कीमत भारत में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

gautam adani birthday : गौतम अडानी के पास हैं वों लग्‍जरी कारें जिनकी ख्वाहिश हर किसी को है
Ferrari California T

गौतम अडानी के कार कलेक्शन में अगली सुपरकार फेरारी कैलिफोर्निया टी है। यह इंजन पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है । भारत में इसकी
कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपये है।

gautam adani birthday : गौतम अडानी के पास हैं वों लग्‍जरी कारें जिनकी ख्वाहिश हर किसी को है
Audi Q7

गौतम अडानी की कारों में अगला नाम ऑडी Q7 लग्जरी एसयूवी है। इस एसयूवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। इसकी 5.9 सेकंड में इसकी स्पीड 0-100 किमी तक आती है। इसकी कीमत भी 1.02 करोड़ रुपये से अधिक हैं।

National News inextlive from India News Desk