इंदौर (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से गणेश चतुर्थी के दौरान पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों का उपयोग करने के लिए कहा। तब से लोग काफी जागरुक हुए हैं। इंदौर में एक महिला ने कोरोना वायरस की थीम पर चॉकलेट से भगवान गणेश की मूर्ति बनाई है। इस मूर्ति के माध्यम से इंदौर निवासी निधि शर्मा ने भी कोविड​-19 योद्धाओं, मुख्य रूप से डॉक्टरों और पुलिस को ट्रिब्यूट दिया।

चाॅकलेट वाले गणेश जी
निधी ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'मैंने चॉकलेट का उपयोग करते हुए गणेश की मूर्तियाँ बनाई हैं। हम मानते हैं कि हम भगवान गणेश के आशीर्वाद से कोरोना वायरस से छुटकारा पा लेंगे। इस विषय के आधार पर, हमने पुलिस और डॉक्टर की मूर्तियाँ रखी हैं। हमने चॉकलेट के लिए एक गेंद भी बनाई है, जो कोरोनावायरस का प्रतीक है। हमने भगवान गणेश को त्रिशूल का उपयोग करके गेंद को मारते हुए दिखाया है।'

दूध में किया जाएगा विसर्जन
मॉडल पर, शर्मा ने चॉकलेट का उपयोग करते हुए 'कोरोना गो' भी लिखा। वह कहती हैं कि वह दूध में गणपति की मूर्तियों का विसर्जन करेगी और बाद में इसे जरूरतमंद लोगों में वितरित करेगी। उन्होंने कहा, "मैंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए ऐसे मॉडल बनाए हैं। मैं पिछले साल से ऐसी भगवान गणेश की मूर्तियां बना रही हूं। हम दूध में चॉकलेट से बनी इन गणपति की मूर्तियों को विसर्जित करते हैं और जरूरतमंद लोगों में बांटते हैं।"

भूमि पेडनेकर ने भी बताया कैसे बनाएं इको-फ्रेंडली गणपति
गणेश चतुर्थी का पर्व काफी नजदीक है। ऐसे में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने लोगों से आग्रह किया है कि वे घर पर गणपति की मूर्तियों को बनाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल तरीके चुनें, जिससे हमारी प्रकृति को लाभ हो। इस बार गणेशोत्सव की शुरुआत 22 अगस्त से हो रही है। पेडनेकर, जो पर्यावरण संरक्षण में हमेशा आगे रही हैं। उनका मानना ​​है कि लोगों को इस बार स्वंय घर पर गणपति की मूर्तियों को बनाना चाहिए। इन मूर्तियों को बनाने का तरीका ऐसा हो, जो पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचाए।'

National News inextlive from India News Desk