लगातार 4 साल तक जलवा
फैंटेसी एपिक सीरीज Game of Thrones ने अपनी चार साल की असफलता का क्रम तोड़ते हुए 2015 के एमी अवार्ड्स फंक्शन में बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता है। वहीं 3 अन्य अवॉर्ड के साथ इसका 'वीप' से टाई हुआ है। एचबीओ द्वारा बनाई गई दर्शकों की सबसे पसंदीदा सीरीज रही है। इसने सभी 24 नॉमिनेशन में मंजूरी हासिल कर ली। साल 2011 में अपने पहले सीजन के समय में पूरी दुनिया में पॉपुलर सीरीज एमी में कई बार बेस्ट ड्रामा सीरीज की दौड़ में शामिल रही लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली थी।
किसको क्या मिला
एमी अवार्ड में छाने के लिए Game of Thrones ने 'बेटर कॉल सॉल', 'डाउनटन एबी', 'होमलैंड', 'हाउस ऑफ कार्ड्स', 'मैड मैन' और ऑरेंन्ज इज द न्यू ब्लैक' जैसे चर्चित कार्यक्रमों को पटखनी दी है। वैसे शो के लिए अन्य तीन पुरस्कारों में 'टिरियन लैनिस्टर' को रोल निभाने के लिए पीटर डिंकलेज को ड्रामा सीरीज में बेहतरीन सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। जबकि डेविड बेनियोफ और डीबी वीस को बेहतरीन राइटिंग और डेविड नटर को बेहतरीन डायरेक्शन के लिए अवार्ड मिला।
डेविस ने भी रचा इतिहास
Game of Thrones की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, इसकी एक्ट्रेस वायलो डेविस ने अवार्ड जीतकर एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया। रविवार को जब यह अवार्ड दिया गया, तो एमी फंक्शन के इतिहास में डेविस पहली ब्लैक वुमेन बनीं जिन्हें बेस्ट ड्रामा सीरीज एक्ट्रेस से सम्मानित किया गया। डेविस को उनके प्रोफेसर वाले रोल के लिए सराहा गया।
Hindi News from Hollywood News Desk
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk