लंदन (आईएएनएस)। ब्लॉकबस्टर टीवी सीरियल गेम्स ऑफ थ्रोन्स में टॉरमंड जाइंट्सबेन का करेक्टर प्ले करके ग्लोबली फेमस हुए एक्टर क्रिस्टोफर हिवुजू ने COVID-19 की जंग जीत ली है। हिवुजू अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी हेल्थ अच्छी बताई जा रही है। ये जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैंस के साथ शेयर की है।
वाइफ भी हैं स्वस्थ
हिवुजू ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह और उनकी पत्नी, गैरी, दोनों ठीक हो गए हैं। उनकी वाइफ में भी इस बीमारी से संक्रमित होने के हल्के लक्षण पाये गए थे। अपने ठीक होने से बेहद खुश हिवुजू का कहना है सारे सिम्टम्स खत्म हो चुके हैं और वे ठीक हैं। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उन्हे में कई हफ्तों तक क्वारंटीन में रहना पड़ा और फिर उसके बाद वे सभी लक्षणों से मुक्त होकर भी घर में एक तरह से कैद रहे, पर अंततः वे सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
फैंस को किया थैंक्स और महामारी से मरने वालों के लिए जताया दुख
अपनी वाइफ के साथ फोटो शेयर करते हुए इस पोस्ट में हिवुजू ने बताया कि उनको लगता है कि वे भाग्यशाली थे कि COVID-19 के संक्रमण के कुक्ष ही हद तक शिकार हुुए। उन्होंने अपने फैंस के लिए अपने प्यार और बेस्ट विशेज के लिए शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने हर किसी के लिए जो कोरोनोवायरस के कारण अपने प्रियजनों को खो चुके हैं दुख भी जताया। उन्होंने सभी से सावधानी बरतने के लिए कहते हुए सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करने, हाथ धोते रहने, और सबसे ज्यादा, इस कठिन समय में एक-दूसरे का ख्याल रखने की सलाह दी।
सोशल मीडिया पर शेयर की थी बीमारी की खबर
इससे पहले क्रिस्टोफर हिवुजू ने खुद ही साझा किया था कि उनमें नोवेल कोरोनवायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया गया था। उन्होंने लिखा था कि वे नॉर्वे में हैं औऱ फैंस को बताना चाहते हैं कि उनमें औऱ उनकी वाइफ में COVID-19 का इन्फेक्शन पाया गया है। इसलिए वे परिवार सहित घर में ही सेल्फ आइसोलेशन में जा रहे हैं, जब तक कि यह ठीक नहीं हो जाता है। वैसे उनको केवल हल्की ठंड का असर है औऱ ये कोई गंभीर स्थिति नहीं है, पर सावधानी जरूरी है क्योंकि कई लोगों में बाद में सीरियस सिम्टम्स हो जाते हैं और उसके घातक परिणाम हो सकते हैं।
Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk