बायरिट्ज, फ्रांस (एएनआई/पीटीआई)। जी 7 समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। ट्रंप की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इसलिए किसी तीसरे देश को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को दोनों देशों के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए, हम सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय रूप से चर्चा और समाधान कर सकते हैं।

पीएम मोदी के नियंत्रण में कश्मीर
वहीं, पीएम मोदी से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी, प्रधानमंत्री को वास्तव में लगता है कि वह उनके नियंत्रण में है। वे पाकिस्तान के साथ बात करेंगे हैं और मुझे यकीन है कि वे कुछ ऐसा कर पाएंगे जो बहुत अच्छा होगा।'

बातचीत कर मसलों को हल सकते हैं
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले एक साथ थे और मुझे विश्वास है कि हम अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं और उन्हें हल कर सकते हैं।


ट्रंप ने किया मजाक
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजाक भी किया। ट्रंप ने कहा, 'पीएम मोदी सच में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, वह सिर्फ बात नहीं करना चाहते हैं।'

 

भारत के बारे बहुत कुछ सीखा
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ट्रंप ने मीडिया से कहा, 'हम व्यापार के बारे में बात कर रहे हैं, हम सैन्य और कई अलग-अलग चीजों के बारे में बात कर रहे हैं। हमने कुछ बेहतरीन चर्चाएं कीं, हमने कल रात को डिनर भी एक साथ किया और मैंने उस दौरान भारत के बारे में बहुत कुछ सीखा।' उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान खुद से कश्मीर को लेकर अपना विवाद सुलझा सकते थे लेकिन उन्हें वहां उनकी जरूरत है। बता दें कि ट्रंप इससे पहले कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं।

International News inextlive from World News Desk