बायरिट्ज, फ्रांस (एएनआई/पीटीआई)। जी 7 समिट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है। ट्रंप की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय हैं, इसलिए किसी तीसरे देश को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को दोनों देशों के लोगों के कल्याण के लिए मिलकर काम करना चाहिए, हम सभी मुद्दों पर द्विपक्षीय रूप से चर्चा और समाधान कर सकते हैं।
Prime Minister Narendra Modi during bilateral meeting with US President Donald Trump at #G7Summit: All issues between India & Pakistan are bilateral in nature, that is why we don't bother any other country regarding them. pic.twitter.com/J7oAHyb1Cb
— ANI (@ANI) August 26, 2019
पीएम मोदी के नियंत्रण में कश्मीर
वहीं, पीएम मोदी से बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, 'हमने कल रात कश्मीर के बारे में बात की थी, प्रधानमंत्री को वास्तव में लगता है कि वह उनके नियंत्रण में है। वे पाकिस्तान के साथ बात करेंगे हैं और मुझे यकीन है कि वे कुछ ऐसा कर पाएंगे जो बहुत अच्छा होगा।'
#WATCH: US President Donald Trump during bilateral meet with PM Modi at #G7Summit says,"We spoke last night about Kashmir, Prime Minister really feels he has it under control. They speak with Pakistan and I'm sure that they will be able to do something that will be very good." pic.twitter.com/FhydcW4uK1
— ANI (@ANI) August 26, 2019
बातचीत कर मसलों को हल सकते हैं
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान 1947 से पहले एक साथ थे और मुझे विश्वास है कि हम अपनी समस्याओं पर चर्चा कर सकते हैं और उन्हें हल कर सकते हैं।
Prime Minister Narendra Modi during bilateral meeting with US President Donald Trump at #G7Summit: India and Pakistan were together before 1947 and I'm confident that we can discuss our problems & solve them, together. https://t.co/QVQQXn1gp6
— ANI (@ANI) August 26, 2019
ट्रंप ने किया मजाक
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजाक भी किया। ट्रंप ने कहा, 'पीएम मोदी सच में बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, वह सिर्फ बात नहीं करना चाहते हैं।'
#WATCH France: US President Donald Trump jokes with Prime Minister Narendra Modi during the bilateral meeting on the sidelines of #G7Summit. Trump says, "He (PM Modi) actually speaks very good English, he just doesn't want to talk" pic.twitter.com/ee66jWb1GQ
— ANI (@ANI) August 26, 2019
भारत के बारे बहुत कुछ सीखा
द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ट्रंप ने मीडिया से कहा, 'हम व्यापार के बारे में बात कर रहे हैं, हम सैन्य और कई अलग-अलग चीजों के बारे में बात कर रहे हैं। हमने कुछ बेहतरीन चर्चाएं कीं, हमने कल रात को डिनर भी एक साथ किया और मैंने उस दौरान भारत के बारे में बहुत कुछ सीखा।' उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान खुद से कश्मीर को लेकर अपना विवाद सुलझा सकते थे लेकिन उन्हें वहां उनकी जरूरत है। बता दें कि ट्रंप इससे पहले कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं।
US President Donald Trump during bilateral meeting with Prime Minister Narendra Modi at #G7Summit: We are talking about trade, we're talking about military & many different things. We had some great discussions, we were together last night for dinner & I learned a lot about India pic.twitter.com/vyOgkyMY6F
— ANI (@ANI) August 26, 2019
International News inextlive from World News Desk