नई दिल्ली (आईएएनएस / एएनआई)। । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली में में चल रहे 17वें जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दाैरान कई वर्ल्ड लीडर के साथ बातचीत की। इसमें अमेरिका राष्ट्रपति जो बिडेन और फ्रांस के इमैनुएल मैक्रॉन के साथ-साथ उनके ब्रिटिश समकक्ष ऋषि सुनक भी शामिल थे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने विश्व नेताओं के साथ उनकी बैठकों की कई पिक्चर्स भी शेयर कीं।


पीएम मोदी और ऋषि सुनक ने की बात
पीएमओ ने दोनों नेताओं की तस्वीर संग एक अन्य ट्वीट में कहा, "जी20ओआरजी शिखर सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी और ऋषि सुनक बातचीत करते हुए।" दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाकात है। इससे पहले, अक्टूबर में दोनों दिग्ग्जों ने फोन पर बात की थी और दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते जैसे मुद्दों पर बात की थी।


फ्रांस के राष्ट्रपति से भी हुई मुलाकात
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस के इमैनुएल मैक्रॉन के साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए पीएमओ ने कहा, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ जी20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत में संक्षिप्त चर्चा। पीएमओ ने यह भी कहा, ये "बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन नेताओं के लिए विविध मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के अद्भुत अवसर प्रस्तुत करते हैं।

National News inextlive from India News Desk