श्रीनगर (एएनआई) । G20 Summit 2023 : भारत में इस बार जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में जी20 का आयोजन हो रहा है। समिट के पहले दिन सोमवार को जी-20 प्रतिनिधियों ने श्रीनगर की डल झील में प्रसिद्ध शिकारा नाव की सवारी का आनंद लिया। शिकारा बोट राइड लोगों को काफी पंसद आ यी है। इसकी पिक्चर्स भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं।
जी-20 प्रतिनिधियों को कश्मीर काफी पसंद आ रहा
वहीं जी-20 प्रतिनिधियों को कश्मीर काफी पसंद आ रहा है। कश्मीर को पृथ्वी पर एक स्वर्ग माना जाता है। हमेशा से ही यह अपने प्राकृतिक साैंदर्य, बर्फ से ढके पहाड़ों, भरपूर वन्य जीवन, उत्तम स्मारकों, मेहमाननवाज लोगों और स्थानीय हस्तशिल्प के लिए विश्व प्रसिद्ध है। श्रीनगर, कश्मीर में झीलों, डल झील और नगेन झील में हाउसबोट में समय बिताना किसी सपने के सच होने जैसा है।
फन व रोमांच से भरी है डल झील में शिकारा राइडिंग
डल झील भारत की एक बेहद खूबसूरत झील है। यह 17 किमी में फैली हुई है। यहां शिकारा बोट राइडिंग करना तो सोने पर सुहागा जैसा है। शिकारा एक ऐसी बोट है जिसके एक तरफ आधा बिस्तर होता है और दूसरी तरफ एक बेंच होती है। बोट राइडर इस बिस्तर पर लेट सकते हैं, आराम कर सकते हैं और शिकारा की राइडिंग करते हुए बेहद शांत डल झील पर स्वीमिंग जैसा फील कर सकते हैं।
National News inextlive from India News Desk