दर्जी की मर्जी
यूं तो आजकल की भागम भाग में ज्यादातर लोग रेडीमेड कपड़े खरीदकर ही पहनते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने शौक या अपनी विचित्र साइज के कारण टेलर से ही कपड़े सिलवाते हैं। इन सारे लोगों की एक ही सबसे बड़ी शिकायत होती है कि टेलर कभी टाइम पर कपड़े वापस नहीं करता है। वैसे आपको बता दें कि टेलर की इस देरी के पीछे होती है ‘दर्जी की मर्जी’। यानि जिसने टाइम पर कपड़े दे दिए वो टेलर कहलाने के लायक नहीं है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पाकिस्तानी शॉट फिल्म में यह गूढ़ राज खोला गया है। ‘दर्जी की मर्जी’ नाम के इस छोटे से वीडियो में टेलर्स के जो कारनामें इन लड़कों ने बताएं हैं, वो वाकई काफी विचित्र और मजेदार हैं।
ये 10 तस्वीरें देखकर आप कहेंगे, मत करना आंखों पर यकीन
कस्टमर से सैटिसफैक्शन
अपने टेलर को कपड़ा सिलने के लिए देते समय आप सोचते होंगे कि वो आपके पूरे सैटिसफैक्शन के लिए बेहतरीन मेहनत करता होगा, तभी उसे ज्यादा टाइम लगता है। सच्चाई तो यह है कि कोई भी दर्जी अपने कस्टमर को सैटिसफाई करने के लिए नहीं बल्कि खुद के सैटिसफैक्शन के लिए काम करता है। अपनी खुशी के लिए दर्जी आपकी शादी भी डिले करवा सकते हैं। यकीन नहीं आता तो खुद देखिए यह अमेजिंग वीडियो।
नदी जिसमें पानी के साथ-साथ सोना बहता है
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk