दिल्‍ली के ये थीम बार,हैं बेहद शानदार
तमाशा बार (कनॉट प्लेस)
दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिलेगा आपको ये तमाशा बार। इस बार की खासियत ये है कि ये यहां का एकमात्र बिना छत वाला, सिर्फ दीवारों का बना हुआ बार है। इसके अलावा इसकी दूसरी खासियत ये है कि ये पूरी तरह से बरगद के पेड़ से भी ढका हुआ है। इसका मतलब ये है कि आप यहां खुले आसमान के नीचे, सितारों के तले, बरगद के पेड़ के नीचे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एंज्वाय कर सकते हैं। सिर्फ यही नहीं खुले आसमान के नीचे यहां आपके आसपास हरे-भरे पेड़ आपको एक अलग सी ताजगी का अहसास देंगे। यही वजह है कि शाम ढलने के बाद यहां का माहौल असल मायनों में गुलजार होता है। माहौल के अलावा यहां का खाना भी आपको बेहद बेहतरीन अहसास देगा। यहां की स्पेशल डिश में शामिल है 'Paneer 65 Bao', 'Chicken Chettinad'।


दिल्‍ली के ये थीम बार,हैं बेहद शानदार
जंकयार्ड कैफे (कनॉट प्लेस)
ये आर्टिस्टिक बार कनॉट प्लेस का दूसरा सबसे बेहतरीन बार है। इस बार के नाम के हिसाब से है यहां की खासियत भी। कहने का मतलब साफ है कि यहां की सजावट कबाड़ से जुटाए गए सामानों से की गई है। इन सामानों को यहां इतने आर्टिस्टिक अंदाज में सजाया गया है कि आप भी इन्हें देखकर दंग रह जाएंगे कि क्या ये वाकई कबाड़ का सामान है। इसके अलावा यहां के कॉकटेल रेंज और चॉकलेट डिमसम्स भी लोगों को बहुत पसंद आते हैं।


दिल्‍ली के ये थीम बार,हैं बेहद शानदार
टैडी ब्वॉय (कनॉट प्लेस)
कनॉट प्लेस पर ही स्थित यहां का टैडी ब्वॉय बार पूरी तरह से ब्रिटेन की उपसंस्कृति और एडवर्डिन युग को दर्शाता है। यहां आपको 1950 का स्वैग और स्टरइल पूरी तरह से देखने को मिलेगा। सिर्फ यही नहीं यहां क्लासिक कॉकटेल पर भी स्विस फैशन नजर आता है। यहां की सिर्फ फ्रेम के साथ खाली दीवारें रात के समय आपका ध्यान अपनी ओर जरूर खींचेंगी। चेन्नई टैंग और Tortilla Bruschetta यहां की बेस्ट सर्विंग्स में से हैं।   


दिल्‍ली के ये थीम बार,हैं बेहद शानदार
AMPM कैफे (राजौरी गार्डन)
इस जगह को फोटोग्राफरों का स्वर्ग भी कहते हैं। इसके पीछे कारण साफ है कि यहां की हर दीवार और कोना आपसे कुछ कहता है। यहां का इंटीरियर वुड लैदर और दीवारें अलग-अलग तरह की खूबसूरत तस्वीरों से सजी हैं। इस जगह को सजाने के लिए पुराने समय के प्रॉप्स का इस्तेमाल किया गया है। इससे एक बात तो साफ है ये पूरी तरह से क्लासिक फैशन की कहानी पर बेस्ड है। यहां की फेवरेट डिशेज में शामिल है मडोना के Pomegranate Martini और बटर चिकेन स्लाइडर्स। 


दिल्‍ली के ये थीम बार,हैं बेहद शानदार
लाइट्स, कैमरा, एक्शन (राजौरी गार्डन)
फिल्मी पोस्टर, मशहूर ड्रामाटिक लाइंस और नशे की लत आपको यहां खींच लाती है। आप भी अगर सिनेमा को लेकर थोड़ा क्रेजी हैं, तो यहां जरूर जाइए। बड़ी पाली कुर्सियां अंदर आते ही जैसे आपको कॉम्पलिमेंट देंगी। इसके अलावा दीवार पर फिल्मों के कई कॉमेडी डायलॉग्स आपको नजर आएंगे। ये आपको भाएंगे भी बहुत। सिर्फ यही नहीं, यहां हर डिश के साथ भी आपको हिंदी फिल्म के कॉमेडी डायलॉग्स लिखे नजर आएंगे। यहां की बेस्ट डिशेस में शामिल है अंदाज अपना-अपना - लैबनीज प्लैटर, मोजीटो।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk