नई दिल्ली (एएनआई)। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को आर्मी अस्पताल में निधन हो गया। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नोट के अनुसार आज उनके पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय राजधानी में उनके सरकारी आवास पर रखा जाएगा, जहां पर आधिकारिक गणमान्य व्यक्ति उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 10 राजाजी मार्ग पर दिवंगत राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देने के लिए आम जनता को एक घंटे का समय दिया जाएगा।
31 अगस्त से 6 सितंबर तक सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा
मंत्रालय के अनुसार इस समय कोविड-19 निवारक उपायों के संबंध में सभी प्रोटोकॉल / दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। प्रणव मुखर्जी का सोमवार को आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) अस्पताल में निधन हो गया जहां उन्हें इस महीने की शुरुआत में भर्ती कराया गया था और उनके मस्तिष्क में एक थक्का हटाने के लिए सर्जरी की गई थी। वह 84 वर्ष के थे। सरकार ने 31 अगस्त से 6 सितंबर तक सात दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है।
National News inextlive from India News Desk